
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शारजांह के शारजांह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस बीच अफगानी सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने शतकीय पारी खेलकर शानदार जश्न मनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले अफगानी बने रहमानुल्लाह गुरबाज
तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से करारी शिकस्त देने वाली अफानिस्तान टीम ने दूसरे वनडे मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस बीच अफगानी सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 110 गेंदों पर 105 रनों की शानदार पारी खेलकर शतकीय पारी खेली। अपने इस पारी में गुरबाज ने 10 चौके और 3 छक्के जड़े। इसके साथ ही गुरबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबले में शतक जड़ने वाले पहले अफगानिस्तान क्रिकेटर बने चके हैं।
गुरबाज ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलने के बाद लाजवाब जश्न मनाते हुए अल्लाह का सजदा किया। साथ ही वहां मौजूद अफगानी क्रिकेट फैंस का हाथ से दिल बनाकर शुक्रिया अदा किया। इस जश्न का वीडियो अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान ने 40.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए है। गुरजाब के अलावा रहमत शाह ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को इस स्थिति में पहुचांने में अहम योगदान दिया है। वहीं खबर लिखे जाने के समय तक अज़मतुल्लाह उमरज़ई 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। उनका साथ दूसरे छोर पर खड़े मोहम्मद नबी बखूबी दे रहे हैं।