चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हारकर भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुका है। सीरीज का अगला मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच चेन्नई टेस्ट के हीरो और स्टार भारतीय ऑलराउंडर आर अश्विन का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें अश्विन ने भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर की तुलना करते हुए बड़ा बयान दिया है।
बतौर हेड कोच द्रविड़ और गंभीर की तुलना पर क्या बोल गए आर अश्विन
दरअसल चेन्नई टेस्ट में पहले बल्ले से 113 रनों की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम को सम्मानजनक स्करो तक पहुंचाने वाले आर अश्विन ने दूसरी पारी में छह विकेट चटकाकर भारत की जीत सुनिश्चित की थी। इस मैच में मिली शानदार जीत के बाद भारत का अगला मिशन कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर सीरीज क्लीन स्वीप करने के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भी अपनी टॉप पॉजिशन को मजबूत करने पर होगी।
दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय ऑलराउंडर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इंडियन टीम के पूर्व कोच और मौजूदा कोच की कोचिंग स्टाइल पर बड़ा बयान दिया है। यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में अश्विन कहते हैं कि
"राहुल भाई जहां चीजों को ज्यादा व्यवस्थित रखने पर भरोसा करते है। उनको हर चीज एक खास समय पर चाहिए होती है। वह एक बहुत ही अनुशासित शख्स है। यहां तक की एक पानी की बौतल भी एक खास समय पर एक खास जगह पर रखी होनी चाहिए। वहीं गौतम भाई ऐसे चीजों की उम्मीद नहीं करते। वहीं खिलाड़ियों के कोच है। उनको किसी भी खिलाड़ियों से ऐसी कोई भी उम्मीद नहीं है। मुझे लगता है कि टीम के सभी खिलाड़ी गौतम गंभीर को उनके शांत स्वभाव के चलते पसंद करेंगे।"
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में खिताबी जीत के साथ राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल खत्म हो गया था। इसके बाद BCCI ने पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया है।