gautam gambhir

बारबाडोस में खेले गए T20I वर्ल्ड कप में जीत के साथ अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी जगह लेने वाले और मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के हेड को गौतम गंभीर को एक दिल जीतने वाला वीडियो मैसेज भेजा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

द्रविड़ ने गौतम गंभीर को भेजा दिल जीतने वाला संदेश 

आज यानी 27 जुलाई से मौजूदा भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के साथ कार्यकाल शुरु करने जा रहे हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय कोच और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ देते हुए भावुक करने वाला एक वीडियो संदेश भेजा है।  

जिसमें भारतीय टीम के साथ बिताए अपने शानदार पलों का जिक्र करते हुए खुशी जाहिर की है। साथ ही गंभीर से उम्मीद जताई है कि वो यह जिम्मेदारी बखूबी निभा पाएंगे। तनाव पर बात करते हुए द्रविड़ ने कहा है कि  "सबसे ज़्यादा तनाव भरे समय में, साँस छोड़ें, एक कदम पीछे हटें, और भले ही यह आपके लिए मुश्किल हो, मुस्कुराएँ। जो कुछ भी होगा, वह लोगों को चौंका देगा। मैं आपको शुभकामनाएँ देता हूँ, गौतम। मुझे यकीन है कि आप भारतीय टीम को और भी ऊंचाइयों पर ले जाएँगे,"

गंभीर ने जताया द्रविड़ का आभार 

वीडियो संदेश सुनने के बाद भावुक होते हुए  गौतम गंभीर ने कहा कि "देखिए, मुझे नहीं पता कि इस पर क्या प्रतिक्रिया दूं क्योंकि यह संदेश मेरे लिए बहुत मायने रखता है। और इसका कारण सिर्फ़ यह नहीं है कि यह उस व्यक्ति से आया है जिसकी वजह से मैं सफल हो रहा हूं, बल्कि यह उस व्यक्ति से आया है जिसकी मैंने हमेशा प्रशंसा की है। राहुल भाई ने भारतीय क्रिकेट के लिए हर संभव प्रयास किया है। उनकी निस्वार्थता और समर्पण उल्लेखनीय है,"