r ashwin sportstiger

भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बुधवार को खेले गए तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2024 मैच के दौरान टीम के एक साथी पर गुस्सा करते नजर आए। यह घटना डिंडीगुल के एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में अश्विन के डिंडीगुल ड्रैगन्स और चेपॉक सुपर गिल्लीज के बीच खेले गए एलिमिनेटर मैच के दौरान हुई थी।

साथी खिलाड़ी पर गुस्सा निकालते नजर आए आर. अश्विन 

दरअसल TNPL 2024 के  डिंडीगुल ड्रैगन्स और चेपॉक सुपर गिल्लीज के बीच खेले गए एलिमिनेटर मैच के दौरान  अश्विन को अपने डिंडीगुल टीम के एक साथी को फटकारते हुए और उन्हें गाली देते हुए भी देखा गया था। एलिमिनेटर मैच जीतने के लिए काफी बेताब अश्विन बाबा इंद्रजीत और शिवम सिंह के बीच रन आउट होने की अजीबोगरीब घटना को लेकर गुस्से में आ गए।

जहां इंद्रजीत ने आगे फेंकी गई गेंद को मिड-ऑफ की ओर मारा, वहीं शिवम ने एक रन की मांग की, जिससे उन्हें थोड़ी झिझक हुई। आखिरकार, जैसे ही दोनों बल्लेबाज इसके लिए दौड़े, एक फील्डर ने गोली की स्पीड से गेंद को इंद्रजीत को आउट करने के लिए नॉन-स्ट्राइकर छोर पर मार दिया। 

यह देखकर वहां मौजूद अश्विन ने तुरंत अपना आपा खो दिया। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, स्टार स्पिनर को अपनी टीम के बल्लेबाज पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। 

यह वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस खेल के प्रति इस तरह की लगन के लिए जमकर तारीफ कर रहे हैं।कुछ फैंस ने तो अश्विन के गुस्से की तुलना विराट कोहली से भी की, जो 'गुस्से में जश्न मनाने' और मैदान पर आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "ट्विटर एक और कोहली के लिए तैयार नहीं है।