मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग टेस्ट मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले में भारतीय घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को शुरुआत में पिछडने के बाद तीसरे सत्र में तीन सफलताएं दिलाकर शानदार वापसी करवाई। इस दौरान रवींद्र जडेजा बीच मैदान जसप्रीत बुमराह के एक्शन की कॉपी करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बीच मैदान बुमराह का एक्शन कॉपी करते दिखे जडेजा
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान पैट कमिंस का यह फैसला सही साबित हुआ। नाथन मैकस्वीनी की जगह टीम में शामिल किए गए सैम कोंस्टास ने डेब्यू मुकाबले में ही 65 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर कप्तान के फैसले को सही साबित किया।
हालांकि कोंस्टास के अलावा उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलकर मेजबान टीम को मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इस मुकाबले में भारतीय स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा जसप्रीत बुमराह के अजीबोगरीब एक्शन को नकल करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रवींद्र जडेजा बांए हाथ से जसप्रीत बुमराह के एक्शन को कॉपी करते नजर आ रहे हैं।
भारतीय टीम में एक बदलाव
बॉक्सिंग टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके वॉशिंगटन सुंदर को बतौर अतिरिक्त ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया। गौरतलब है कि शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए सीरीज के शुरुआती तीनों टेस्टों की 6 पारियों में बड़ी खेलने में नाकाम रहे हैं। जिसके चलते उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर होकर इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।