
दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारत तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने में कामयाब रहा। इस जीत के बाद भारत को चैंपियन बनने के चलते इनाम दिया गया। हालांकि उनके अलावा इंडियन ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डिंग का मेडल दिया गया। जिसमें रवींद्र जडेजा ने कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़कर मेडल अपने नाम किया। इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा को पछाड़कर रवींद्र जडेजा ने जीता बेस्ट फील्डर का मेडल
दरअसल तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलिप ने टीम इंडिया की फाइनल में की फील्डिंग को लेकर जमकर तारीफ की। हालांकि फाइनल में भारत के साथ-साथ न्यूजीलैंड ने भी कुछ आसान कैच टपकाए लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने फिर भी रन बचाने के लिए अपना सबकुछ झौंक दिया।
इस बीच फील्डिंग कोच टी दिलिप ने ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डिंग सेरेमनी के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा को इसके लिए नॉमिनेट किया। हालांकि रवींद्र जडेजा ने कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़कर बेस्ट फील्डर का खिताब अपने नाम किया। जडेजा ने मैच में शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ गेंद को बाउंड्री तक पहुंचने से रोका और तेज थ्रो से रन बचाए।
गौरतलब है कि भारत ने खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बढ़िया योगदान दिया। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से की ओर से डेरिल मिचेल के अलावा माइकल ब्रेसवेल ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।