faf du plessis outstretches to complete one handed catch during rcb vs csk

Picture Credit: X/IPL

18 मई को आईपीएल 2024 का सबसे रोमांचक मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन के दमपर 27 रनों से जीत दर्ज की। वहीं इस जीत के साथ बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन चुकी है। इस बीच मैच के दौरान बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने एक अद्भुत कैच पकड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

फाफ ने उछलकर पकड़ा अद्भुत कैच 

वैसे तो बेंगलुरु के कप्तान फाफ हमेशा ही मैदान पर कमाल की फिल्डिंग करते हैं। ऐसा ही उन्होंने कल के मैच में भी किया जहां पर दूसरी पारी के 15वें ओवर में मोहम्मद सिराज करने आए और उनकी बॉल पर मिचेल सेंटनर ने एक कड़क शॉट लगाया। गेंद सीधे फाफ के ऊपर से निकलती हुई नजर आ रही थी, जो उस समय मिड-ऑफ पर मौजूद थे।

लेकिन, 39 वर्ष के फाफ ने पूरी ताकत लगाकर हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से बॉल को पकड़ लिया। इस शानदार कैच ने सेंटनर की पारी का अंत कर दिया। फाफ के इस कैच को देख कमेंटेटर भी स्तब्ध रह गए थे।

इस कैच के बाद बेंगलुरु के सभी साथी खिलाड़ियों ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को घेकर जश्न मनाते नजर आए। मैच में आखिरी में यही अद्भुत कैच बेंगलुरु और चेन्नई के बीच का अंतर रहा। हालांकि यश दयाल ने आखिर में शानदार गेंदबाजी करते हुए बेंगलुरु को मुकाबला जीताने में अहम भूमिका निभाई।