RCB Fans Fighting With CSK Fans

बेंगलुरु स्थिति एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच के बाद स्टेडियम के बाहर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस आपस में उझल गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

चिन्नास्वामी स्टेडियम में बाहर उलझे CSK और RCB फैंस 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 रनों से करीबी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में बेंगलुरु के ऑलराउंडर खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड ने महज 14 गेंदों में 53 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर बेंगलुरु को निर्धारित ओवरों में 213 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। उनके अलावा जैकेब बेथल ने 55 और विराट कोहली ने 62 रनों का योगदान दिया था।

ऐसे में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित ओवरों में महज 211 रन ही बना सकी। चेन्नई की ओर से आयुष म्हात्रे 48 गेंदों में 94 रनों की पारी खेलकर मैच के टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 77 रनों की नाबाद पारी खेलकर चेन्नई को मुकाबला जीतने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। और आखिरी में चेन्नई मुकाबला 2 रनों से हार गई। 

हालांकि इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें स्टेडियम के बाहर एमएस धोनी का पोस्टर पकड़े एक सीएसके फैन और दो आरसीबी फैन किसी बात को लेकर एक दूसरे से उलझते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बहस गंभीर हो जाती है और पुलिस को उन्हें रोकना पड़ा। हालांकि झगड़ा किस वजह से शुरू हुआ, यह वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। 

यहां देखिए वायरल वीडियो: