
भारतीय टीम के धमाकेदार फिनिशर रिंकू सिंह इन दिनों यूपी टी-20 लीग में अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस लीग के अपने पहले ही मुकाबले में रिंकू सिंह ने बल्ले की जगह गेंद से जादू दिखाते हुए अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाकर सभी को चौंका दिया। इस दौरान उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रिंकू सिंह ने विकेट चटकाकर किया मजेदार सेलिब्रेशन
17 अगस्त को यूपी टी-20 का पहला मुकाबला रिंकू सिंह की अगुवाई वाली मेरठ मेवरिक्स और समीर रिजवी की कप्तानी वाली कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले के पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मेवरिक्स ने माधव कौशिक की 31 गेंदों में 95 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बोर्ड पर लगाए।
जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ मेरठ मेवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने पावरप्ले में ही गेंद थाम ली।उनका यह दाव सफल रहा। पहली ही गेंद पर उन्होंने आदर्श सिंह को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस दौरान खुद कमेंटेटर को भी विश्वास नहीं हुआ। विकेट के बाद रिंकू का सेलिब्रेशन देखने लायक था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखिए वायरल वीडियो:
संघर्ष करती नजर आई कानपुर सुपरस्टार्स
पहाड़ जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर सुपरस्टार्स के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। टीम निर्धारित 20 ओवरों में 139 रन ही बना सके। कानपुर सुपरस्टार्स की ओर से कप्तान समीर रिजवी और प्रियांशु गौतम के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। रिजवी ने जहां 36 गेंदों में 45 और प्रियांशु गौतम ने 20 गेंदों में 34 रनों का योगदान दिया।बाकी खिलाड़ियों में कोई भी 20 का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे।