
आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदाराबाद को 80 रनों से करारी शिकस्त देकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले कोलकाता को मुंबई के हाथों करार हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद के खिलाफ मैच में केकेआर को लगे शुरुआती झटकों के बाद वेंकटेश अय्यर से लेकर रिंकू सिंह ने शानदार पारियां खेलकर KKR को बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाने में मदद की। बाद में गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए SRH को महज 120 रनों पर रोक दिया। इस बीच मैच के बाद वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह मेंटॉर ड्वेन ब्रावो के साथ बीच मैदान डांस करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बीच मैदान रिंकू और वेंकटेश अय्यर संग थिरके ब्रावो
हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेले गए मुकाबले में घरेलू टीम ने 80 रनों के बढ़ें अंतर से जीत दर्ज की। इस बीच मैच में बल्ले के साथ कमाल की पारियां खेलने वाले KKR के धमाकेदार बल्लेबाज विंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह मैच के बाद मैदान पर मेंटॉर ड्वेन ब्रावो के साथ डांस करते नजर आए। वर्तमान आखों का धोखा है गाने पर मूव्स करने के बाद तीनों ने आखिर में कैरेबियन डांस चैंपियन-चैंपियन पर भी डांस किया। यह वीडियो कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ' यह है वर्तमान...' कैप्शन के साथ शेयर किया। जोकि फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है।
मैच की बात करें तो टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने एक समय 16 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि बाद में कप्तान रहाणे ने रघुवंशी के साथ पारी को संभाला। वहीं निचले क्रम में वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में 60 और रिंकू सिंह ने 17 गेंदों में 32 रनों की पारी खेलकर स्कोर 200 तक पहुंचाने में मदद की। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद केकेआर की घातक गेंदबाजी के सामने महज 120 रनों पर सिमट गई।