rinku singh shines with ball picks three wickets in over in up t20 league

जारी यूपी टी20 लीग के 20वां मुकाबला मेरठ मेवरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मेरठ मेवरिक्स की ओर से खेल रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने बल्ले की जगह गेंद से कमाल दिखाते हुए 1 ओवर में 3 विकेट अपने नाम किए। 

यूपी 20 लीग में रिंकू सिंह ने गेंद से किया कमाल 

टीम इंडिया के बेहतरीन युवा फिनिशर रिंकू सिंह इस समय यूपी टी20 लीग में खेल रहे हैं। लीग में मेरठ मेवरिक्स की अगुवाई कर रहे रिंकू सिंह ने कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ बल्ले की जगह गेंद से कमाल दिखाते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।  दरअसल बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

जिसके जवाब में मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 90 रन बोर्ड पर लगाए।    मेरठ की ओर से माधव कौशिक ने 26 गेंदों 5 चौकों 4 छक्कों की मदद से 52 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं ऋतुराज शर्मा ने 10 गेंदों में 18 रनों का योगदान दिया।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर सुपरस्टार्स 7.4 ओवर में 83 रन ही बना सकी। जिसके चलते मेरठ मेवरिक्स ने मैच में डीएलएस मेथड से 22 रनों से जीत दर्ज की।

इस मुकाबले में मेरठ मेवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने कमाल का ओवर कराते हुए महज छह गेंदों में 7 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।  जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि रिंकू सिंह ने श्रीलंका दौरे पर भी गेंदबाजी करवाते हुए भारत को एक मुकाबला जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। 

इस जीत के साथ मेरठ 7 मुकाबलों में से 6 मुकाबले जीतकर 12 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं इस हार के साथ समीर रिजवी की अगुवाई वाली कानपुर सुपरस्टार्स सेमीफाइनल में जगह बनाने की रेस से बाहर हो गई है।