मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। एमए चिदंबरम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत स्पिन गेंदबाजी करवाते हुए दिख रहे हैं।
स्पिनर बने पंत ने सरफराज को दो बार भेजा पवेलियन
भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर के दौर में ज्यादातर बल्लेबाज गेंदबाजी में हाथ आजमाते दिख रहे हैं। कल बांग्लादेश के खिलाफ शुरु होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पंत सरफराज खान का स्पिन गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं।
कहा जा रहा है कि आज दिनभर में पंत ने केएल राहुल और सरफराज खान को कुल 12 ओवर गेंदबाजी करवाई है। इस दौरान 26 गेंदों पर केएल राहुल को पांच बार और सरफराज खान को 2 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है। यह देख वहां मौजूद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने भी पंत की गेंजबाजी की जमकर तारीफ की है।
कैसा रहा पंत का गेंदबाजी रिकॉर्ड
ऋषभ पंत के गेंदबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो पंत ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में महज 2 ओवर गेंदबाजी कर रखी है। जिसनें इनके नाम 1 विकेट है। इसके अलावा पंत ने कभी भी गेंदबाजी नहीं की है। हालांकि पिछले कुछ समय से पंत को दलीप ट्रॉफी से पहले और अब टेस्ट मैच से पहले स्पिन गेंदबाजी की जमकर प्रैक्टिस करते देखा गया है।
ऐसे में हो सकता है कि चेन्नई टेस्ट में अगर केएल राहुल विकेटकीपिंग करते नजर आए तो पंत गेंदबाजी में हाथ आजमा सकते हैं। वैसे भी भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर के दौर में सूर्या से लेकर रिंकू सिंह जैसे कई बल्लेबाज गेंदबाजी में हाथ आजमाते नजर आ चुके हैं।