pant on viral moment

भारत ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 280 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ भारत बांग्लादेश के खिलाफ अपने जीत के रथ को जारी रखने में कामयाब रही। भारत अब तक बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए 14 मुकाबलों में से 12 मुकाबले जीतकर 12-0 से आगे हैं। पहले टेस्ट मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करते नजर आ रहे थे। इस बीच मैच खत्म होने पर पंत ने इस मजेदार वाकये पर बड़ा खुलासा किया है। 

बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करने को लेकर क्या बोल गए पंत 

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में 280 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम ने सीरीज में बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ भारत की स्थिति  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024 में मजबूत करने में कामयाब रही। हालांकि मैच में भारत की दूसरी पारी के दौरान पंत ने एक मेजदार हरकत की थी। जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए उस वीडियो में ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करते नजर आ रहे थे। 

यहीं नहीं बांग्लादेशी कप्तान और गेंदबाज ने पंत की फील्ड सेटिंग में सहमत नजर आए। हालांकि इस वाकये के कुछ समय बाद ही पंत 109 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए थे। इस बीच पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद जब कमेंटेटर सबा करीम ने पंत पूछा कि "जब तस्कीन अहमद आ रहे थे गेंदबाजी करने तो आप क्यों बांग्लादेश के लिए फील्डिंग सेट कर रहे थे।

बांग्लादेश के कप्तान आप हैं या शंटो। यहीं नहीं गेंदबाज ने आपकी बात भी मान ली थी।" इसका मेजदार जवाब देते हुए पंत ने कहा कि " अजय भाई (अजय जडेजा) से जब भी ऑफ द फील्ड बात होती है तो वह हमेशा कहते हैं कि क्रिकेट तो बेहतर होनी चाहिए हैं ना चाहे खुद की टीम खेले या विरोधी टीम खेले। तो जब दो खिलाड़ी एक साथ खड़े थे तो मैंने उससे कहा कि भाई इधर भी फील्डर लगा दे।"

गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।