
Picture Credit: X
पिछले साल के अंत में भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से किसी पत्रकार ने दिवाली पर पटाखे जलाने के बारे में सवाल किया था। जिसका जबाव देते हुए रोहित शर्मा ने कहा था कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद पटाखे जलाने की बात कही थी। उस समय रोहित शर्मा का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
हालांकि टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। और विराट कोहली सहित रोहित शर्मा की हताश तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैरती नजर आए। इस बीच आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी रोहित शर्मा का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद खाएंगे केक - रोहित शर्मा
दरअसल 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का पहला बैच अमेरिका के लिए उड़ान भर चुका है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, सूर्या और सिराज सहित कई खिलाड़ी शामिल थे। इस बीच भारत से रवाना होने से पहले ऋषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा को केक खाने के लिए पूछते है। जिसके जवाब में रोहित शर्मा कहते हैं कि 'टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद खाएंगे।'
रोहित शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस रोहित शर्मा के इस संकल्प की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
आयरलैंड के खिलाफ भारत शुरु करेगा टी20 वर्ल्ड कप अभियान
भारत आगामी टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ 5 जून से अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करती नजर आएगी। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे रोमांचक मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। जिसको लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।