मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन 450 रनों से अधिक की बढ़त के साथ अपने पकड़ बनाए हुए हैं। इस बीच लंच से पहले बल्लेबाज कर रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बांग्लादेश के लिए फील्डिंग सेट करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने सेट की फील्डिंग
दूसरे दिन के अतं तक तीन विकेट के नुकसान पर 81 रनों से आगे बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए तीसरे दिन की शुरुआत शानदार रही। क्रीज पर मौजूद शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने 150 रनों से अधिक की साझेदारी कर भारत की बढ़त को 450 रनों से पार पहुंचाया। इस बीच लंच से पहले एक मेजदार वाकया देखने को मिला।
जब क्रीज में बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत ने फील्डिंग सेटिंग में बांग्लादेश कप्तान नजमुल हसन शंटो की मदद की। वायरल वीडियो में पंत की आवाज स्टंप माइक में साफ सुनी जा सकता है। जिसमें पंत को कह रहे हैं कि "अरे इधर आएगा एक, भाई इधर एक फील्डिर यहां मिड विकेट पर" यहीं नहीं पंत की इस सलाह को गेंदबाज के साथ-साथ कप्तान से भी सहमति जताते हुए वहां फील्डर लगा देते हैं।
पंत की यह हरकत देखकर कमेंटेटर भी अपनी हंसी पर काबू नहीं पा सके और जो से हसंते नजर आए। इस वाकये का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस पंत के सेंस ऑफ ह्यूमर की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
धोनी के साथ भारत के लिए सर्वाधिक शतक बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने पंत
109 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे ऋषभ पंत इस शतकीय पारी के साथ अपने करियर का छठा टेस्ट शतक जड़कर धोनी की बराबरी कर चुके हैं। पंत धोनी के साथ भारत के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने चुके हैं।