भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बैटिंग-कीपिंग के अलावा मैदान के अंदर और बाहर अपनी मौज-मस्ती और शरारतों के लिए जाने जाते हैं। ऐसी ही कुछ शरारत उन्होंने एडिलेड टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के साथ की। उनका वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल ऋषभ पंत और एडम गिलक्रिस्ट का प्यार भरा रिश्ता जाहिर है। हालांकि भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज गिलक्रिस्ट को अपना क्रिकेट हीरों मानते हैं। वहीं गिलक्रिस्ट पंत की बल्लेबाजी कौशल और उनकी शैली के बड़े दिवाने हैं।
पंत ने गिलक्रिस्ट के साथ किया मजेदार मजाक
भारतीय विकेटकीपर को रविवार को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के साथ एक अच्छी बातचीत करते नजर आए। दरअसल पंत एडिलेड के मैदान पर तीसरे दिन का खेल शुरु होने से पहले धीरे-धीरे चलते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कमेंटेटर गिलक्रिस्ट की आंंखें अपने दोनों हाथों से बंद कर दी। उसके बाद पंत और गिलक्रिस्ट ने एक दूसरे को गले लगाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वहीं इस दौरान पंत की बात करते हुए गिलक्रिस्ट कहते हैं कि "वह मेरे सबसे करीब है। मुझे लगता है कि वह मुझसे थोड़ा अधिक आक्रामक क्रिकेट खेलता है। मैंने उस समय आक्रामक ब्रांड का क्रिकेट खेला था, लेकिन ऋषभ, वह निडर दिखता है। मुझे जो पसंद है। साथ ही जब जरूरत होती हैं दबाव में भी बढ़िया बल्लेबाजी करते हैं।"
ऋषभ पंत के बारे में आगे बात करते हुए, एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय विकेटकीपर को एक क्लासिक बल्लेबाज बताया। साथ ही कहा कि जब पंत बल्लेबाजी करते हैं तो अपका खेल देखने को भरपूर मजा आता है। उनको बल्लेबाजी करते देखना वाकई पैंसा वसूल है। एक बल्लेबाज के तौर पर यह शानदार गुण है"
हालांकि एडिलेड में खेले गए मुकाबले की दूसरी पारी में पंत अपना आक्रामक रूप दिखाने में नाकाम रहे। और तीसरे दिन बल्लेबाजी करने आने के कुछ समय बाद ही मिचेल स्टार्क की बेहतरीन गेंद पर स्पिल पर कैच थमा बैठे। इस दौरान पंत ने 31 गेंदों का समना करते हुए 28 रन बनाए।