मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से 22 सितंबर तक खेला गया। खेले गए इस मुकाबले के चौथे दिन भारत ने मेहमान टीम को 280 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। हालांकि इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा विकेटों पर कुछ अजीबोगरीब जादू-टोना करते नजर आ रहे हैं।
विकेटों के साथ जादू-टोना करते नजर आए रोहित शर्मा
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने 280 रनों से जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की अपनी दावेदारी को ओर मजबूत कर दिया है। इस जीत के साथ भारत WTC पॉइंट्स टेबल में 10 मैचों में से 7 जीतकर 71.67 परसेंटाइल अंकों के साथ टॉप पर काबिज है।
इस बीच सोशल मीडिया पर मैच के चौथे दिन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अपनी मजाकिया हरकतों से सुर्खियों में बने हुए है। दरअसल वायरल वीडियो में फील्डिंग करते हुए रोहित शर्मा मशहूर बेल फ्लिक करते दिख रहे हैं। उसके बाद वीडियो में रोहित शर्मा बेल्स को फ्लिक करने के बाद विकेट से दूर जाकर उसकी तरफ फूंक मारते हुए भी दिखे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि रोहित शर्मा ने यह मजाकिया हरकत कौनसे ओवर के दौरान की थी।
पहले टेस्ट में निराशाजनक रहा रोहित शर्मा का प्रदर्शन
पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा। पहली पारी में जहां रोहित शर्मा ने सिर्फ 6 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से महज 5 रन ही निकल सके। हालांकि मैच की पहली पारी में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने भारतीय पारी को संभाला। वहीं दूसरी पारी में गिल और पंत की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 515 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।