rohit sharma loses cool as yashasvi jaiswal drops marnus labuschagne s catch on day 4

Picture Credit: X

मेलबर्न ने भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले का चौथा दिन बड़ा रोमांचक रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले भारतीय पारी को 369 रनों पर समेट दिया। उसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक 228 रन बोर्ड पर लगा दिए। मैच को चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग खराब रही। यशस्वी जायसवाल में मैच के दौरान तीन आसान कैच छोड़ दिए। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा जायसवाल को कैच छोड़ने के बाद फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। 

मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल पर भड़के रोहित शर्मा 

मेजबान टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 228 रन बोर्ड पर लगाते हुए 333 रनों की बढ़त बना ली। चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग कराते हुए कई मौके बनाए लेकिन खराब फील्डिंग के चलते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के कई मौके मिले। इस दौरान टीम की खराब फील्डिंग देकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपना आपा खोते नजर आए। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मार्नस लाबुशेन का कैच छोड़ दिया था।

जिसके चलते उन्हें डांट सुननी पड़ी। दरअसल स्लिप कॉर्डन पर तैनात जायसवाल ने दूसरी पारी के 40वें ओवर में मार्नस लाबुशेन के बल्ले से निकली गेंद को पकड़ने के लिए अपने दोनों हाथ फैलाए, लेकिन गेंद को हाथ में नहीं रोक सके। यानी उन्होंने आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया। इस दौरान वहीं स्पिल में मौजूद रोहित शर्मा ने जायसवाल को इस हरकत के लिए जमकर फटकार लगाई। हालांकि मार्नस लाबुशेन आखिर में 139 गेंदों में 70 रन बनाए सिराज का शिकार बने।   

मैच की बात करें तो एक समय 91 रनों के स्कोर पर छह विकेट गंवाने वाली मेजबान टीम ने शानदार वापसी करते हुए मार्नस लाबुशेन और कप्तान पैट कमिंस समेत नाथन लियोन की बढ़िया बल्लेबाजी के चलते दिन का खेल खत्म होने तक 333 रनों की बड़ी लीड लेकर मुकाबले पर मजबूत पकड़ बना ली हैं।