our big goal was to win the world cup

बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले गए टेस्ट मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अहमदनगर जिले के कर्जत-जामखेड विधानसभा क्षेत्र में क्रिकेट किंगडम अकादमी और छत्रपति शिवाजी महाराज क्रिकेट स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स के उद्धाटन के लिए रशीन आए हुए थे। इस दौरान रोहित शर्मा को देखने के लिए सैंकड़ों की तादाद में फैंस वहां पहुंच गए। इस दौरान भारतीय कप्तान ने टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ा बयान मराठी में देकर फैंस का दिल जीत लिया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर रोहित शर्मा ने मराठी में कही बड़ी बात

दरअसल अहमदनगर जिले के रशीन क्षेत्र में स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स के उद्धाटन के लिए पहुंचे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मराठी में बोलते हुए कहा कि "रशीन आकार में बहुत खुश हूं। पिछले तीन महीनों में हमारे लाइफ में बहुत कुछ हुआ है। तीन महीने पहले  हमारा बड़ा लक्ष्य विश्व कप जीतना था, विश्व कप जीतने के बाद मेरी जान में जान आई है।

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे हर कोई पसंद करता है। हम रशीन में एक क्रिकेट अकादमी शुरू कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि यहां से कई शानदार खिलाड़ी निकलेंगे। "  रोहित शर्मा ने मराठी में यह बयान देकर वहां मौजूद फैंस का दिल जीत लिया। 

भारत ने 17 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप 

रोहित शर्मा की कप्तानी में 29 जुन 2024 को बारबाडोस में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत 17 बरस बाद टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बना था। इससे पहले भारत ने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में पहला वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। 

टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि रोहित शर्मा ने कहा था कि वह वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी जारी रखेंगे। रोहित के अलावा उस समय विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।