rohit sharma mohammed shami sportstiger

मेजबान ऑस्ट्रलिया ने भारत को एडिलेड ओवल में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैंट कमिंस ने दोनों पारियों में क्रमश: 6 और 5 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं ट्रेविस हेड ने 140 रनों की शानदार पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई है। इस बीच मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। 

मोहम्मद शमी की वापसी पर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में भारत की करारी हार के बाद एक पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद शमी की फिटनेस और उनके इंडिया टीम से जुड़ने को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि "मोहम्मद शमी के यहां आने और खेलने के लिए दरवाजे खुले हैं। हम उसकी निगरानी कर रहे हैं। हम शमी पर करीब से नजर रख रहे हैं। उसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मुकाबले में गेंदबाजी के बाद उनके घुटने में सूजन आ गई थी, हम उस पर दबाव नहीं बनाना चाहते हैं।" 

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद मोहम्मद शमी ने सर्जरी करवाई थी। तब से मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई है। हालांकि मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में कुछ मुकाबले खेलने के साथ जारी सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में अगर मोहम्मद शमी को एनसीए से जल्द एनओडी मिल जाती है

वहीं हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट ने दावा किया था कि मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना करने से पहले बीसीसीआई को नेशनल क्रिकेट अकादमी से NOD का इंतजार है। माना जा रहा है कि अगर एनसीए से बीसीसीआई को मोहम्मद शमी की मैच फिटनेस के अलावा एनओसी मिलने के बाद मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं।