
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के साथ केनबरा में पिंक बॉल का अभ्यास मैच खेल रही है। 30 दिसंबर से खेले जा रहे इस अभ्यास मैच में रोहित शर्मा का मजाकिया रुप एक बार फिर दिखने को मिला। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रोहित शर्मा विकेटकीपिंग कर रहे सरफराज खान को मुक्का मारते नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा ने सरफराज खान को मारा मुक्का
कैनबरा के मनुका ओवल में भारत के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। पारी के 23वें ओवर के दौरान हर्षित राणा ने पांचवीं गेंद पर ओलिवर डेविस को एक बाउंसर फेंका जो सीधे विकेटकीपर सरफराज खान के पास गया।
ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग करने आए सरफराज ने गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह उनके हाथ से निकल गई। इस दौरान उनके साथ स्पिल में खड़े कप्तान रोहित शर्मा सरफराज के पास गए और दोस्ताना तरीके से उनकी पीठ पर मुक्का मार दिया। इस मजाकिया घटना ने खिलाड़ियों और फैंस के चेहरे पर हंसी ला दी। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हालांकि डेविस को राणा ने अगली ही गेंद पर आउट कर दिया। राणा के एक पूर्ण रिपर ने उन्हें दो गेंदों पर शून्य पर आउट कर दिया। यह राणा का ओवर का दूसरा विकेट था क्योंकि इस घटना से ठीक एक गेंद पहले जैक क्लेटन को राणा ने 40 रन पर आउट कर दिया था। मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने 42.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। उन्हें अगले साल होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए 2 और जीत की जरूरत है।