khaleel watch

Ruturaj Gaikwad and Khaleel Ahmed Accused of Ball Tampering: आईपीएल 2025 का एल क्लासिको मुकाबला कल यानी 23 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार बल्लेबाजी के दम पर चार विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें खलील अहमद अपनी जेब में से कुछ निकालकर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को देते नजर आ रहे हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद के वायरल वीडियो ने काटा बवाल

आईपीएल 2025 तीसरा मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में घरेलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबसे में चेन्नई ने चार विकेट से दर्ज करते हुए आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। वहीं मुंबई इंडियंस को लगातार 13वें साल पहले मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में चेन्नई की जीत से ज्यादा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज खलील अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बंटोर रहा है। 

वायरल वीडियो में तेज गेंदबाज खलील अहमद मैच के पहले ही ओवर की पहली गेंद से पहले अपने जेब में से कुछ चीज निकालकर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को देते हैं। उसके बाद गायकवाड़ उसे छिपाकर अपने जेब में रख लेते हैं। इस हरकत के कैमरे पर कैद होने के बाद कुछ फैंस ने खिलाड़ियों पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया। वहीं कुछ फैंस का मानना है कि खलील अहमद ने बॉल टेंपरिंग नहीं की बल्कि अपने हाथ की अंगुली में मौजूद रिंग कप्तान गायकवाड़ को रखने के लिए दी थी। 

मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बोर्ड पर लगाए। उनकी ओर से तिलक वर्मा 31 रन बनाकर सर्वाधिक रन स्कोरर रहे। उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 और दीपक चाहर ने 28 रनों का योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर चार विकेट से जीत दर्ज की। चेन्नई की ओर से रचिन रवींद्र ने सर्वाधिक 65 रनों की नाबाद पारी खेली।