
Picture Credit: X
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 30 सितंबर से हो चुका है। इस मेगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को बांग्लादेश पाकिस्तान महिला टीमों के बीच कोलंबो में खेला गया। इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने कमेंट्री में आजाद कश्मीर को लेकर एक बयान देकर विवादों में फंस गई।
सना मीर के विवादित बयान पर मचा हंगामा
दरअसल मैच के दौरान लाइव टीवी पर कमेंट्री करते हुए सना मीर पाकिस्तानी क्रिकेटर मीर पाकिस्तानी क्रिकेटर नतालिया परवेज़ के बारे में अपनी बात करती नज़र आईं। मीर ने कहा कि बल्लेबाज़ "नतालिया, जो कश्मीर से आती हैं, आज़ाद कश्मीर, लाहौर में काफ़ी क्रिकेट खेलती हैं। उन्हें ज़्यादातर क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आना पड़ता है।" अपनी इस टिप्पणी के लिए, पूर्व कप्तान की सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने कड़ी आलोचना की; इसके तुरंत बाद उनकी टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया हुई। पर फैंस के एक वर्ग द्वारा उन्हें आड़े हाथों लेने पर सोशल मीडिया पर भारी हंगामा हुआ।
भारतीय फैंस ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी की टिप्पणी को पसंद नहीं किया और उनके शब्दों के इस्तेमाल को सही किया। उन्होंने कहा कि नतालिया परवेज़ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की हैं, आज़ाद कश्मीर की नहीं। हालांकि, गुरुवार देर शाम, सना मीर ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें कहा गया कि उनकी टिप्पणी हानिरहित थी और सोशल मीडिया पर उसे तूल दिया गया था।
मैच का हाल
बांग्लादेश और पाकिस्तान की महिलाओं के बीच 2 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए मैच की बात करें तो मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली 17 रन बनाकर आउट हो गईं।
ओमैमा सोहेल और सिदरा अमीन शून्य पर आउट हुईं, जबकि रमीन शमीम ने 23 रन जोड़े। फ़ातिमा सना ने 22 रन जोड़े जिससे पाकिस्तान ने पहली पारी में 129 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब रही। फरगाना हक सिर्फ़ दो रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन रुबिया हैदर की नाबाद 54 रनों की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।