namibia and zimbabwe qualify for icc men s t20 world cup 2026 sportstiger

Picture Credit: ICC

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में जाने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 20 में से 17 टीमों ने जगह पक्की कर ली है। 2 अक्टूबर को खेले गए क्वालिफिकेशन मुकाबलों में नामीबिया और जिम्बाब्वे ने सफलता हासिल की। बची तीनों टीमों का फैसला ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफिकेशन से होगा।

नामीबिया और जिम्बाब्वे ने कटाया टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट 

अफ्रीका में खेले गए इन क्वालिफिकेशन मुकाबलो में जहां नामीबिया ने पहले सेमीफाइनल में तंजानिया को हराया जबकि जिम्बाब्वे ने कीनिया को मात दी। जिसके साथ दोनों टीमों ने फरवरी मार्च 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप में दोनों टीमों ने अफ्रीका से क्वालीफाई किया। गौरतलब है कि नामीबिया पिछले चार पुरूष टी20 विश्व कप खेल चुका है और 2021 में सुपर 12 तक पहुंचा था। हालांकि जिम्बाब्वे 2024 टी20 विश्व कप में जगह बनाने से चूक गया था।

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि अब अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट के लिये एशिया . ईएपी क्वालीफायर से तीन कोटा स्थानों का निर्धारण होना है।

20 में से 17 टीमों की जगह पक्की

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक कुल 17 टीमों के नाम तय हो चुके हैं। इसमें चैंपियन भारत और श्रीलंका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, जिम्बाब्वे और नामीबिया की टीम का नाम शामिल है। बाकी तीन टीमों का फैसला ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफिकेशन से होने वाला है।

गौरतलब है कि 2024 में वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर 2007 के बाद अपना दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था। इस जीत के साथ ही भारत का 11 साल लंबा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा भी खत्म हुआ था।