sanju samson yashasvi jaiswal sportstiger

Credit: X

IPL 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। खेले गए इस अहम मुकाबले में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए क्वालीफायर-2 का टिकट कटा लिया है। इस मुकाबले में यशस्वी ने खराब फील्डिंग की थी, जिसपर गुस्साए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने यशस्वी को डांट लगाई थी। उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

सैमसन जयस्वाल पर चिल्लाते हुए बोले "अपने दिमाग का इस्तेमाल कर भाई" 

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सभी महत्वपूर्ण आईपीएल 2024 एलिमिनेटर के दौरान, जब यशस्वी जायसवाल ने मैदान में गलती की, तो कप्तान संजू सैमसन ने गुस्से में उन्हें हाथ के इशारे के साथ "अपने दिमाग का इस्तेमाल करने" के लिए कहा।

दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के अंतिम ओवर में, जब हर रन अहम था, तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को उम्मीद थी कि उनके फील्डर बढ़िया फील्डिंग करेंगे। लेकिन, जब कर्ण शर्मा ने संदीप शर्मा की एक छोटी गेंद को स्क्वायर पॉइंट एरिया की ओर रैम्प शॉट खेला, तो गेंद यशस्वी जयस्वाल की ओर चली गई। इस दौरान जायसवाल अपने शरीर को लाइन के पीछे नहीं रख सके। जिसके चलते कर्न शर्मा को चौका मिला। इस मौके पर सैमसन गुस्से में नजर आए। और जायसवाल को हाथ से इशारा करते हुए दिमाक का उपयोग करने के लिए कहा। 

हालांकि बावजूद इसके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु निर्धारित ओवरों में 171 रन बोर्ड पर लगाने में कायमबा रही। जिसका पीछा राजस्थान ने 6 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में कर लिया। 

इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स शुक्रवार, 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 सीजन के क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। इस मैच का विजेता दो दिन बाद उसी स्टेडियम में टूर्नामेंट के फाइनल में कोलकाता नाइट के खिलाफ खेलेगा।