
पाकिस्तान सुपर लीग का पांचवां मुकाबला 14 अप्रैल को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जल्मी के बीच खेला गया। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जल्मी को 102 रनों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हार के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए बाबर आजम बेहद निराश नजर आए। उस बीच इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान मैच के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू में बाबर आजम के साथ मस्ती करते नजर आए। उस वायके का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
शादाब खान ने निराश बाबर आजम को किया हंसने पर मजबूर
पेशावर जल्मी के कप्तान बाबर आजम पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पीएसएल के शुरुआती दोनों मुकाबलों में भी बाबर का बल्ला खामोश रहा। 14 अप्रैल को पिंडी में इस्लामाबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी बाबर आजम महज 1 रन बनाकर चलते बने। जिसके चलते पेशावर जल्मी को मुकाबले में 102 रनों के अंतर से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
ऐसे में मैच में मिली करारी हार के बाद ब्रॉडकास्टर ने से बात करते हुए बाबर आजम काफी निराश नजर आ रहे थे। उस बीच वहां मौजूद शादाब खान ने बाबर आजम के गाल खिंचते हुए कहा 'स्माइल प्लीज...' ऐसे में शादाब की इस हरकत के बाद प्रेजेंटर और बाबर दोनों हंसने लगे। इस के बाद प्रजेंटर ने बाबर आजम से शादाब खान के लिए कुछ जवाब देने की बात कहीं। ऐसे में बाबर आजम ने हंसते हुए उसे टाल दिया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मैच की बात करें तो इस्लामाबाद यूनाइटेड ने साहिबजादा फरहान की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित ओवरों में 243 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जल्मी 18.2 ओवरों में महज 141 रनों पर ही सिमट गई। इसके चलते टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: PSL 2025 Points Table