
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 का 17वां मुकाबला गुयाना अमेजन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबल में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज शे होप बड़ी अजीब तरीके से आउट हुए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए शे होप
यह अजीबोगरीब घटना गुयाना अमेजन वॉरियर्स की पारी के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटी। इस दौरान ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से टेरेंस हिंड्स गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी गेंद पर पीछे की ओर रिवर्स रैंप शॉट खेलने की कोशिश में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के विकेटकीपर शे होप ऑफ साइड में ज्यादा ही बाहर जाते हुए वाइड लाइन को पार कर दिया।
इस दौरान वह अपना बैलेंस खो बैठे और उनका बल्ला सीधा विकेट पर जाकर लगा। वैसे यह गेंद वाइड गेंद थी, लेकिन जैसे ही ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने होप का बैट विकेट पर लगता देखा वैसे ही वो लोग विकेट का जश्न मनाने लगे। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें: कायरन पोलार्ड ने CPL में रचा इतिहास, बने ऐसा कारनामा करने वाले पहले कैरेबियन खिलाड़ी
मैच की बात करें तो गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन बोर्ड पर लगाए। शे होप 29 गेंदों में 39 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से अकिल हुसैन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 17.2 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज की। इनकी ओर से एलेक्स हेल्स ने 43 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली। वहीं कोलिन मुनरो ने 30 गेंदों में 52 रनों का योगदान दिया। गुयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से इमरान ताहिर ने चार विकेट चटकाए है। उनके अलावा किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली।