shaheen afridi takes shan masood s hand off his shoulder during 1st test

Picture Credit: X

पाकिस्तान टीम को पिछले कुछ समय से लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। टीम को बाहर के साथ-साथ अपने घर पर भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर आई हुई बांग्लादेश टीम के हाथों रावलपिंडी टेस्ट में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी और टेस्ट कप्तान शान मसूद के बीच सब कुछ ठीक नहीं नजर नहीं आ रहा। 

सामने आया पाकिस्तान टीम के मनमुटाव का एक ओर वीडियो

दरअसल पिछले कुछ समय से लगातार मिल रही करारी शिकस्त के बीच कई बार टीम में मनमुटाव की खबरे पाकिस्तानी मीडिया में आती रही है। वर्ल्ड कप के पहले राउंड में बाहर होन के बाद कप्तान बाबर आजम और शाहिन अफरीदी के बीच मनमुटाव की खबरें भी मीडिया में आई थी हालांकि हर बार कप्तान से लेकर कोच ने ऐसे खबरों को बेबुनियाद बताया है। 

इस बीच बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी मैदान पर मौजूद कप्तान शान मसूद के हाथ को अपने कंधे से हटाते दिख रहे हैं। 

वायरल वीडियो में शाहिन की यह हरकत आसानी से देखी जा सकती है। साथ ही उनकी इस हरकत के बाद शान की प्रतिक्रिया भी वीडियो में कैद हो जाती है। सोशल मीडिया पर आग की तरह फैले इस वीडियो पर फैंस के कई रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ फैंस शाहिन की इस हरकत के लिए लताड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ फैंस इस वाकये को महज सामान्य घटना बता रहे हैं। 

गौरतलब है कि बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट में करारी शिकस्त दी है। चौथे दिन तक पाकिस्तान मैच में बनी हुई थी। हालांकि पांचवें दिन बांग्लादेश ने शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया और मूकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया।