shane watson apologises to rcb fans over ipl 2016 final loss

Credit: X

पूर्व ऑस्ट्रेलियन हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस से 2016 फाइनल हार जाने के लिए माफी मांगी है। दरअसल वॉटसन मंगलवार को मैसूर यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करने के लिए पहुंचे। विश्वविधालय पहुंचने पर छात्रों ने वॉटसन का गर्मजोशी से स्वागत किया। हालांकि उस दौरान एक अजीब किस्म का नजारा देखने को मिला। दरअसल फैंस वॉटसन के हॉल में पहुंचते ही आरसीबी-आरसीबी के नारे लगाते नजर आए। इसके बाद वॉटसन ने मुस्कराते हुए नारे सुनने के बाद आरसीबी फैंस से माफी मांगी। 

2016 में RCB को फाइनल मिली हार के लिए फैंस से मांगी माफी 

अपने लंबे आईपीएल करियर में कई फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके शेन वॉटसन 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे। उस साल बेंगलुरु ने फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि टीम को अहम मुकाबले में हैदराबाद के हाथों करीबी शिकस्त का सामना करना पड़ा। और टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने से चुक गई। हालांकि उस साल हैदराबाद ने अपना पहला आईपीएल खिताब अपने नाम किया।

इस बीच मैसूर यूनिवर्सिटी पहुंचे शेन वॉटसन के हॉल में पहुंचते ही जब फैंस ने आरसीबी-आरसीबी के नारे लगाए तो वॉटसन ने माफी मांगते हुए कहा कि 'मुझे आरसीबी के फैंस से माफी मांगने की जरूरत है। क्योंकि 2016 के आईपीएल फाइनल में, यह दुर्भाग्य से गेंदबाजी के नजरिए से मेरे सबसे खराब प्रदर्शनों में से एक था। शायद इसकी वजह से आरसीबी को आईपीएल खिताब जीतने से महरूम रहना पड़ा।'

बता दें कि 2016 फाइनल में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए बेंगलुरु निर्धारित ओवरों में 200 रन ही बना सकी थी। हालांकि इस आईपीएल सीजन बेंगलुरु ने सभी को चौंकाते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली है। जहां टीम को 22 मई को खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान का सामना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करना होगा।