lsg owner sanjiv goenka breaks silence on goenka rahul saga from ipl 2024

Credits: X

आईपीएल 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स अपने प्रदर्शन से ज्यादा कप्तान केएल राहुल और टीम के मालिक संजीव गोयनका के बीच नोकझोंक के चलते सुर्खियों में रही। इस घटना का वीडियो तब  सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। दरअसल हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ के मैच के बाद संजीव गोयनका मैदान पर ही केएल राहुल से भिड़ते नजर आए।

हालांकि इसके बाद संजीव गोयनका ने केएल राहुल को डिनर के लिए बुलाकर बात को शांत करना चाहा। मगर आईपीएल ऑक्शन में लखनऊ ने केएल राहुल को रिलीज कर सभी को चौंका दिया। इस बीच हाल ही में सजीव गोयनका ने एक पॉडकास्ट में इसपर खुलकर बातचीत की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

LSG के मालिक संजीव गोयनका ने राहुल को बताया फैमिली मेंबर 

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने हाल ही में द रणवीर शॉ नाम के एक पॉडकास्ट में नजर आए। जहां गोयनका ने केएल राहुल को लेकर खुलकर बातचीत की। दरअसल जब होस्ट ने गोयनका से राहुल के बारे में सवाल किया तो गोयनका ने कहा "  केएल राहुल हमेशा परिवार के सदस्य रहे हैं, और मुझे पता है कि वह भविष्य में भी बने रहेंगे। उन्होंने तीन साल तक लखनऊ की कप्तानी की और अच्छा प्रदर्शन भी किया। मेरे लिए उनके लिए दिल से दुआ ही निकलेगी, चाहे जो भी हो जाए।"

गोयनका ने आगे कहा " वह बहुत ईमानदार और शरीफ व्यक्ति हैं और मैं चाहता हूं कि उनके जैसे ईमानदार व्यक्ति के साथ सब कुछ अच्छा हो। वह काफी टैलेंटेड भी है और मेरी इच्छा है कि वह अपना टैलेंट को दुनिया के सामने प्रदर्शित करे। मुझे पूरा यकीन है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।"

गौरतलब है कि लखनऊ से रिलीज होने के बाद राहुल को आईपीएल ऑक्शन 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। वहीं दिल्ली के पूर्व कप्तान पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये की भारी कीमत में अपने साथ शामिल किया।