मेजबान ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच सिडनी में खेला गया था। खेले गए उस मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 13 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। इस मुकाबले में बाबर आजम ने खराब फील्डिंग करते हुए एक कैच छोड़ दिया था। उसके बाद बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते बाबर को फैंस ने जमकर ट्रोल किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बाबर आजम को फैंस ने किया सुनाई खरी-खोटी
दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को 13 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान निर्धारित ओवर में 134 रनों पर ही सिमट गई। इस मुकाबले में पाकिस्तान की फील्डिंग काफी खराब रही।
इस मैच दौरान शाहीन से लेकर बाबर आजम ने कुछ कैच टपकाए। इस बीच जब बाबर आजम बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तो फैंस ने उनकी फील्डिंग का मजाक उड़ाते हुए उनका वापस पाकिस्तान जाने की बात कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ सुना जा सकता है। उसमें एक पंजाबी फैन बाबर को कहता है ' कुछ शर्म करो। टी20 में तुम्हारी जगह नहीं है। वापस पाकिस्तान चले जाओ।'
यह सुनकर बाबर को गुस्सा आ जाता है। वह पीछे मुड़कर फैंस को आंखे दिखाते हैं। इस दौरान फैंस यह देकर वापस हंसते हुए कहते हैं ' ओह अच्छा गुस्सा आ गया तुम्हें। दोबारा घूरकर देखों। कैच छोड़ो और दूसरों के लिए तालियां बजाओं।' यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
तीसरे टी-20 मैच से बाबर हुए मोहम्मद रिजवान
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी-20 मैच कुछ देर में शुरु होने वाला है। इस मैच के पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जिसमें मोहम्मद रिजवान की जगह सलमान अली आगा कप्तानी करते नजर आएँगें । वही रिजवान की जगह हसीबुल्लाह खान को शामिल किया गया है। वहीं नसीम शाह की जगह जाहांदाद खान को जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन साहिबजादा फरहान, बाबर आजम, हसीबुल्लाह खान (विकेट कीपर), उस्मान खान, सलमान अली आगा (कप्तान), इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन शाह अफरीदी, जहांदाद खान, हारिस रऊफ और सूफियान मुकीम।