shreyas iyer has taken a wicket in the first ball

अनंतपुर के  रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में जारी दलीप ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला भारत ए और भारत डी के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए की शुरुआत शानदार रही। हालांकि भारत डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहली गेंद पर मंयक अग्रवाल को पवेलियन भेजकर टीम को सफलता दिलाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

कप्तान श्रेयस अय्यर ने भारत डी को दिलाई पहली सफलता 

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज प्रथम सिंह और मंयक अग्रवाल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े। हालांकि दूसरे दिन के आखिरी ओवर में भारत डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर भारत ए के कप्तान मंयक अग्रवाल का शानदार कैच लपकर कॉटन बोल्ड के जरिए  भारत ए को बड़ा झटका दिया। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

भारत ए के कप्तान मयंक अग्रवाल 87 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। अग्रवाल की इस पारी में 8 चौके शामिल थे।  फिलहाल भारत ए ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 28.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर 222 रनों की बढ़त बना ली है।  प्रथम सिंह 82 गेंदों में 59 रनों की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। 

काला चश्मा पहनकर बल्लेबाजी करने उतरे थे श्रेयस अय्यर

खेले जा रहे इस दलीप ट्रॉफी मुकाबले के दूसरे दिन पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे भारत डी की शुरुआत निराशाजनक रही। इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि इस बीच अय्यर के डक पर आउट होने से ज्यादा उनका धूप का चश्मा लगाकर बल्लेबाजी करने का वीडियो सुर्खियों में रहा। 

हालांकि अय्यर के आउट होने के बाद देवदत्त पडीक्कल ने 92 रनों की पारी खेलकर भारत डी को पहली पारी में 183 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उनके अलावा नीचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए गेंदबाज हर्षित राणा ने भी 31 रन जोड़े। वहीं भारत ए की ओर से खलील अहमद और आकिब खान ने 3-3 विकेट लिए।