भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 19 सितंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। इस अहम सीरीज से पहले दलीफ ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ियों ने खिलाड़ियों ने तैयारियां शुरु कर दी है। इस बीच सोशल मीडिया पर भारत को युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गिल दलीप ट्रॉफी और बांग्लादेश सीरीज से पहले पंजाब क्रिकेट एशोसिएशन के क्रिकेट ग्राउंड पर जमकर छक्के लगाते नजर आ रहे हैं।
दलीप ट्रॉफी से पहले जमकर प्रेक्टिस करते नजर आए गिल
5 सिंतबर से दलीप ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल टीम ए की कप्तानी करते नजर आएंगे। जिसमें केएल राहुल समेत रियान पराग, मयंक अग्रवाल और तिलक वर्मा जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद है। इस अहम टूर्नामेंट से पहले तैयारियों में जुटे भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें गिल पंजाब क्रिकेट एशोसिएशन के ग्राउंड पर जमकर प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि शुभमन गिल ने आखिरी बार इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में इंडियन टीम का हिस्सा था। पांच टेस्ट मैच की इस सीरीज की 9 पारियों में गिल ने 56.50 की शानदार औसत से 452 रन बनाए थे। और यशस्वी जायसवाल के बाद सर्वाधिक रन स्कोरर बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद थे।
बता दें कि शुभमन गिल ने 25 टेस्ट मुकाबलों में 35.52 की औसत से 1492 रन बनाए हैं। जिनमें चार शतक और छह अर्धशतकीय पारियां शामिल है।
बांग्लादेश के खिलाफ टीम में जगह बनाने पर नजरें
इस टूर्नामेंट के फौरन बाद बांग्लादेश टीम भारत दौरे पर आने वाली है। जहां बांग्लादेश को दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। गिल दलीप ट्रॉफी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में अपने जगह पक्की करने के मंसूबे से प्रदर्शन करने को देखेंगे।