
कश्मीर को पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस आतंकी हमले में पाकिस्ताना का हाथ बताया जा रहा है जिसके चलते देशभर में उनके खिलाफ माहौल बना हुआ है। इस बीच भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ते भी खत्म करने की बात सामने आई है। अब इस मुद्दे पर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का भी बयान सामने आया है।
सौरव गांगुली ने की पाकिस्तान के साथ रिश्ते तोड़ने की वकालत
कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले के चलते देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। लोग सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ ठोस एक्शन की मांग कर रहे हैं। इस बीच बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली से कोलकाता में पत्रकारों ने पाकिस्तान के साथ सभी खत्म करने को लेकर सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए पूर्व कप्तान ने इसमें सहमती जताई।
सौरव गांगुली ने न्यूज एजेंसी एनएआई के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि " सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सौ फीसदी सभी प्रकार के रिश्ते खत्म कर देने चाहिए। पाकिस्तान की ओर से इस बार जो हरकत सामने आई है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। यह कोई मजाक नहीं है। ऐसी चीजें उनकी ओर से हर साल होती रहती है। अब वक्त आ गया है भारत को इसका ठोस जवाब देना चाहिए।
गौरतलब है कि सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज खेली थी। जिसमें भारत ने जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा था। साथ ही दोनों देशों की बीच आई राजनीतिक दरार के चलते कई सालों से दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी खेलते नजर आते हैं। आखिरी बार पाकिस्तान ने 2012 में भारतीय सरजमी पर बाइलेटरल सीरीज के लिए आई थी।