srh travel to maldives for vacation ahead of ipl 2025 match against gt sportstiger

Credit: SRH

SRH Team in Maldives: आईपीएल 2025 में गत उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में से महज 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में 6 अंकों के साथ हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर काबिज है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली SRH ने अपने आखिरी मुकाबले में चेपॉक में पहली बार जीत दर्ज करते हुए घरेलू टीम CSK को 5 विकेट से हराया है। अब अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ है। ऐसे में एक सप्ताह के ब्रेक पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मालदीव पहुंच गई है। 

बीच आईपीएल मालदीव पहुंची SRH 

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें SRH के प्लेयर छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव पहुंचे नजर आ रहे हैं। ऐसे में चेन्नई के खिलाफ आखिरी मैच जीतने के बाद मिले एक सप्ताह के ब्रेक में सनराइजर्स हैरादबाद ने अपने खिलाड़ियों को मालदीव में छुट्टियों का आनंद कराने के लिए ले गई है। ऐसे में 2 मई को खेले जाने वाले अगले मुकाले में सनराइजर्स हैदराबाद गुजरात के खिलाफ उनके अहमदाबाद स्थित होमग्राउंड में टक्कर देती नजर आएगी।

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीतने होंगे बाकि सभी मुकाबले 

सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना पर बात करें तो हैदराबाद ने अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है। ऐसें में हैदराबाद को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बचे पांच मुकाबलों में से पांचों मुकाबले जीतने होंगे। ताकि 16 अंको के साथ गत उपविजेता प्लेऑफ की रेस में बनी रहे।  

हालांकि अगर हैदराबाद बाकि मुकाबलों में से चार मुकाबले ही जीतने कामयाब रही तो सनराइजर्स हैदराबाद 14 अंकों तक ही पहुंच सकेगी। जहां उनको प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दूसरी टीमों पर भी निर्भर करना होगा।