भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में मेजबान टीम ने पहली पारी में 474 रनों का बड़ा स्कोर लगाया। जिसके जवाब में संघर्ष करती नजर आ रही भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए अपना विकेट गंवा दिया था। इस दौरान कमेंट्री में मौजूद सुनील गावस्कर उनका फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पंत का शॉट देखकर भड़के सुनील गावस्कर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऋषभ पंत अजीबोगरीब शॉट खेलते हुए अपना विकेट गंवा दिया। दरअसल 36 गेंदों में 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद पंत ने स्कॉट बौलेंड की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप थर्डमैन के हाथों में कैच दे बैठे। बौलेंड की वह गुड लैंथ वाली गेंद उनके बल्ले बीच में लगने की जगह किनारा लेकर डीप थर्डमैन पर मौजूद नाथल लियोन के हाथों में चली गई। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का पहला विकेट चटकाया।
हालांकि पंत के इस गैरजिम्मेदाराना शॉट के चलते भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई। ऐसे में कमेंट्री बॉक्स में मौजूद सुनील गावस्कर को पंत का यह शॉट बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने गुस्से में पंत को फटकार लगाते हुए कहा " स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड। वहां दो फील्डर हैं और आप फिर भी ऐसा करते हो। आप पिछला शॉट मिस कर चुके थे और देखो आप कहां कैच आउट हुए हो। आप डीप थर्ड मैन पर कैच आउट हुए हो। यह अपना विकेट फेंकना है।"
हालांकि तीसरे दिन के पहले सेशन में दो विकेट गंवाने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने आठवें विकेट के लिए 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर भारत का स्कोर 300 पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया।