
ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मुकाबले के तीसरे दिन भारत की शुरुआत निराशाजनक रही।युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल महज 4 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने। इसके बाद भारत ने एक के बाद एक चार विकेट गंवा दिए। ऐसे में मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल के गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलने को लेकर जमकर आलोचना की।
यशस्वी जायसवाल पर भड़के दिग्गज सुनील गावस्कर
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन भारत की शुरुआत खराब रही। ऑस्ट्रेलियाई घातक गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जयस्वाल सस्ते में पवेलियन भेजकर भारत को पहले ही ओवर में बड़ा झटका दिया। इस बीच मैदान में मौजूद और एबीसी स्पोर्ट के लिए कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने जायसवाल के खराब शॉट चयन की कड़ी आलोचना। साथ ही कहा कि 445 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के पहले घंटे जायसवाल को बड़े शॉट्स खेलने की जगह गेंद छोड़ने पर फोकस करना चाहिए है।
सुनील गावस्कर ने कहा "यह सबसे अच्छा शॉट नहीं है। आप 445 रनों का सामना कर रहे हैं। और मुझे लगता है कि आपके लिए नज़र रखना महत्वपूर्ण है। यह एक हाफवॉली भी नहीं थी, और आपने उस गेंद को दूर भेजने की कोशिश की है, और यह एक साधारण कैच है। लेकिन बहुत अच्छी फील्डिंग, बहुत अच्छी कप्तानी, निश्चित रूप से पैट कमिंस ने की। लेकिन यह सबसे अच्छा शॉर्ट्स नहीं है जिसकी आप एक शुरुआती बल्ले से उम्मीद करते हैं, खासकर जब आपकी विरोधी टीम ने बोर्ड पर 445 रन लगाए हों। उस एक घंटे के लिए अब आपका काम कोशिश करना और क्रीज पर बने रहना था। ये जायसवाल की ओर से बहुत निराशाजनक हैं।"
गौरतलब है कि जायसवाल के आउट होते ही स्टार्क के अगले ओवर में शुभमन गिल भी एक गैर जरूरी शॉट खेलते हुए आउट हुए। ऐसे में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 51 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल स्थिति में मौजूद है।