suryakumar yadav congratulates mahmudullah after latter retires from t20is

Picture Credit: X

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने संजू सैमसन की और कप्तान सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत 297 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसके जवाब में बांग्लादेश महज 164 रन ही बना सका।

यह मैच बांग्लादेश के दिग्गज  महमूदुल्लाह रियाद के करियर का आखिरी टी20आई मुकाबला था। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव महमूदुल्लाह के आउट होने पर उनको बधाई देते नजर आ रहे हैं। 

महमूदुल्लाह की आखिरी पारी के बाद सूर्या ने दी बधाई 

दरअसल ग्वालियर में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20आई मैच के बाद बांग्लादेश के दिग्गज और अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने सभी को चौंकाते हुए ऐलान किया था कि हैदराबाद में खेले जाने वाला सीरीज का आखिरी मैच उनके करियर का आखिरी टी20 मैच होगा। इसके बाद वह इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। 

हालांकि इस ऐलान के बाद महमूदुल्लाह अपने आखिरी मैच में एक यादगार पारी खेलने में नाकाम रहे। हैदराबाद में खेले गए आखिरी मैच में इस अनुभवी खिलाड़ी ने 9 गेंदों पर 8 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में महज एक चौका आया था। इससे पहले गेंद के साथ ही इस दिग्गज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 2 ओवरों के अपने स्पेल में बांग्लादेश के इस अनुभवी खिलाड़ी ने 13 की इकॉनमी रेट से 26 रन  देकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का विकेट अपने नाम किया। 

हालांकि मयंक यादव की गेंद पर रियान पराग को कैच थमाने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भागकर महमूदुल्लाह को बधाई दी। साथ ही उनको आने वाले सफर के लिए शुभकामनाएं दी। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस भारतीय कप्तान के इस व्यवहार की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। 

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरी बार सीरीज क्लीन स्वीप की है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका को उसके घर में 3-0 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया था।