suryakumar yadav breaks silence on mi captaincy in ipl 2025

Picture Credit: X

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम को न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर में खेला जाएगा। सीरीज के इस पहले मुकाबले से पहले भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी आईपीएल 2025 में मुंबई कप्तानी संभालने पर चुप्पी तोड़ दी है। 

सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी मुंबई की कप्तानी पर चुप्पी 

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में खिताब अपने नाम किया। इस खिताब के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। वहीं बीसीसीआई ने इसके बाद सभी को चौंकाते हुए हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम की कमान सौंप दी। ऐसे में माना जा रहा  कि आईपीएल 2025 में मुंबई की कमान भी हार्दिक की जगह सूर्या ही संभालते नजर आएंगे। 

हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसको लेकर किए गए सवाल का मजाकिया जवाब देते हुए सूर्या ने सभी अफवाहों को जोर दे दिया है। सूर्या ने पत्रकार के मुंबई की कप्तानी को लेकर जवाब देते हुए कहा कि " आपने गुगली डाल दी, मैं अपनी नई भूमिका का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं रोहित भाई की कप्तानी में मुंबई के लिए खेलता था तो जब भी मुझे से राय मांगी जाती थी मैं शेयर करता था।  भारत के लिए भी अच्छा लग रहा है। मैंने श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी करने से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टीम का नेतृत्व किया था। मैंने अन्य कप्तानों से सीखा है कि टीम को कैसे आगे ले जाना है। आगे देखते हैं, चलते रहते हैं। बाकी जो होगा आपको पता तो चल ही जाएगा।" 

संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजू सैमसन की भूमिका को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए इंडियन कप्तान ने कहा कि इस सीरीज में ओपनिंग जोड़ी की भूमिका अहम रहने वाली है। वहीं संजू अभिषेक शर्मा के साथ भारत के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।