suzie bates dancing

20 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हारकर खिताब अपने नाम कर लिया है। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड ने कोई वर्ल्ड कप जीता है। इस जीत के बाद कीवी सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स जमकर डांस करती नजर आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

चैंपियन बनने के बाद जमकर थिरकी कीवी सलामी बल्लेबाज

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने खेले गए फाइलन मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हारकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद कीवी खिलाड़ी जमकर जश्न मनाते नजर आए। इस दौरान उन्होंने गाने से लेकर जमकर डांस भी किया। इस बीच मैच सेरेमनी के बाद दुबई स्टेडियम के बाहर बैंड बाजा वाले मौजूद थे। 

उनको देखकर 37 वर्षीय कीवी सलामी बल्लेबाज सुजी बेट्स अपने आप को डांस करने से नहीं रोक सकी। और बैंड बाजा की धून पर जमकर थिरकती नजर आई। इस वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

सूजी बेट्स बनी सर्वाधिक इंटरनेशनल मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर

महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले के बाद न्‍यूजीलैंड की सलामी बल्‍लेबाज सूजी बेट्स ने इतिहास रच दिया। इसके साथ ही उन्‍होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्‍तान मिताली राज को भी पीछे छोड़ दिया है।

सूजी बेट्स अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। आज वह अपने करियर का 334 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है। वहीं 333 इंटरनेशनल मैचों के साथ भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज दूसरे पायदान पर मौजूद है। इसके साथ एलिस पेरी 322 इंटरनेशनल मैच के साथ लिस्ट में तिसरे पायदान पर मौजूद है।