
Credit: ICC/Instagram
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 19वां मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में कीवी क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर सुजी बेट्स ने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज़ मुनीबा अली का एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। उनके इस हैरतअंगेज कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो कि फैंस को काफी पसंद आया है।
सुजी बेट्स ने लपका मुनीबा अली का अद्भुत कैच
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी वर्ल्ड कप 2025 मुकाबले में कीवी ऑलराउंडर सुजी बेट्स ने अद्भुत कैच लपका है। उनका ये कैच पाकिस्तान की इनिंग के 8वें ओवर में देखने को मिला। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ जेस केर करने आईं थी जिन्होंने ओवर का पहला ही गेंद शॉर्ट डिलीवर करके मुनीबा अली फंसाया। जान लें कि यहां पाकिस्तानी खिलाड़ी ने गेंद को अपने बैट से मिडिल किया था, लेकिन वो उसे हवा में नहीं मार सकीं, जिस वज़ह से गेंद सीधा हुए मिड विकेट के फील्डर की तरफ गई।
न्यूजीलैंड के लिए इस पॉजिशन पर खुद दिग्गज खिलाड़ी सुज़ी बेट्स तैनात थीं, जिन्होंने अपनी बाईं और कूद लगाकर एक हाथ से बेहद ही बवाल कैच पकड़ा। गौरतलब है कि फैंस सुज़ी बेट्स का ये कैच काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी तुलना कीवी मेंस टीम के सबसे फिट और बेहतरीन फील्डर्स में से एक ग्लेन फिलिप्स से कर रहे हैं। आईसीसी ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से सुज़ी बेट्स के इस कैच का वीडियो शेयर किया है।
सुजी बेट्स ने मुनीबा अली का ये कैच पकड़कर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम सुनहरे अक्षरों से लिख दिया है, क्योंकि ये उनके वुमेंस वनडे वर्ल्ड का 19वां कैच है। ये कैच लपककर सुज़ी बेस्ट इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर जेनेट ब्रिटिन की बराबरी करके वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं।



