rahul dravid sportstiger

भारत ने 29 जून को बारबाडोस के किंग्स्टन ओवल मैदान में खेले गए T20 World Cup 2024 फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर 17 साल बाद दूसरा टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इस बीच भारत के खिताब जीतने के बाद राहुल द्रविड़ ने मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए बड़ा बयान दिया। 

वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का पद पर बने रहने का नहीं था मन 

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के बाद भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। पिछला आईसीसी खिताब भारत ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में सभी को शुक्रिया करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। बीसीसीआई के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में राहुल द्रविड़ उनको इस सफर का हिस्सा बनाने के लिए सभी को तहे दिल से शुक्रिया करते नजर आ रहे हैं। 

बीसीसीआई के सोशल मीडिया पर पोस्ट उस वीडियो में राहुल द्रविड़ ने कहा कि   “नवंबर में उस कॉल और मुझे पद पर बने रहने के लिए कहने के लिए रो (रोहित) आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप सभी के साथ काम करना और रो के साथ काम करना मेरे लिए बहुत सम्मान और खुशी की बात रही है। आपके समय के लिए धन्यवाद। मैं जानता हूं कि कप्तान और कोच के रूप में, हमें कई बार बातचीत करनी पड़ती है। हमें सहमत होना पड़ता है; हमें असहमत भी होना पड़ता है। आप सभी को जानना शानदार रहा है।”

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को 2023 के आखिर में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। उस वर्ल्ड कप के साथ ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा हो गया था। लेकिन बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर राहुल द्रविड़ को टी20 वर्ल्ड कप पद पर बने रहने के लिए राजी  किया।