मेजबान न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका ने पहली पारी में कामिंडू मेंडिस की शतकीय पारी की मदद से 305 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहले पारी में 340 रन बोर्ड पर लगाए। इस बीच श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने पथुम निसांका का उड़ते हुए शानदार कैच लपका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में टिम साउथी ने उड़ते हुए लपका शानदार कैच
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान श्रीलंका टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका महज 2 रन बनाकर विलियम ओ'रूर्के का शिकार बने। निसांका को पवेलियन भेजने में कीवी तेज गेंदबाजी टिम साउथी का अहम योगदान रहा।
दरअसल श्रीलंकन पारी के तीसरे ओवर में दूसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे टिम साउथी ने लगभग उड़ते हुए अपने दाई ओर गिरकर तकरीबन एक हाथ से निसांका का हैरतअंगेज कैच लपका। इस अद्भूत कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस 35 वर्षीय साउथी की फील्डिंग देखकर हैरान नजर आ रहे हैं। साथ ही उनके बेहतरीन कैच की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं।
कामिंदु मेंडिस ने संभाली लड़खड़ाती श्रीलंकन पारी
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकन पारी की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज महज 33 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद भी श्रीलंका के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। एक समय श्रीलंका ने 178 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे। हालांकि दूसरे छोर पर मौजूद कामिंदू मेंडिस ने 173 गेंदों पर 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर श्रीलंका को 305 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।