head x maxi

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 12 अप्रैल की शाम खेला गया। खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर और स्टोइनिस की शानदार पारी के दम पर 245 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसे हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की विस्फोटक पारियों की मदद से 9 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल के बीच गर्मा-गरमी नजर आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मैच के दौरान आपस में भिड़े ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल 

12 अप्रैल को आईपीएल 2025 में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला। हैदराबाद और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में चौके-छक्के और रनों का अंबार देखने को मिला ही, साथ में कंट्रोवर्सी भी चरम पर थ। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दो स्टार खिलाड़ी आपस में ही भिड़ते नजर आ। उनके बीच गर्मा-गरमी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल हैदराबाद की पारी के 9वें ओवर की तीसरे और चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड ने दो लगातार छक्के जड़कर ग्लेन मैक्सवेल को गुस्सा दिला दिया। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने वापसी करते हुए आखिरी दो गेंदें डॉट निकाली। इस दौरान ओवर खत्म होने के बाद मैक्लवेल ने हेड की तरफ गुस्से में गेंद थ्रो की। जिसके बाद उन्होंने आपा खो दिया। दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। हालांकि मार्कस स्टोइनिस और अंपायर्स ने बीच बचाव करते हुए दोनों को शांत किया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

हालांकि हेड और अभिषेक शर्मा की पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी ने हैदराबाद को मैच जीताने में अहम योगदान दिया। हेड 37 गेंदों में 66 रन और अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रनों का योगदान दिया।