भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को शुरु होने में एक कुछ दिनों का समय बचा है। सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमें पर्थ में जमकर अभ्यास कर रही है। इस बीच पर्थ टेस्ट से पहले ट्रेविस हेड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें हेड ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।
पर्थ टेस्ट से पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते दिखे हेड
22 नवंबर से भारत और मेजबान ऑास्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज ट्रेविस हेड का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें हेड नेट पर टी-20 अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। फैंस हेड का यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में हेड लबें शॉर्ट लगाने का जमकर अभ्यास कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि हेड ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।
दूसरी बार पिता बने ट्रेविस हेड
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का यह धमाकेदार बल्लेबाज नजर नहीं आया। दरअसल हेड 8 नवंबर को दूसरी बार पिता बने थे। इनकी वाइफ जैसिका हेड ने 8 नवंबर को बच्चे का जन्म दिया था। जिसके चलते हेड ने पाकिस्तान सीरीज से नाम वापस ले लिया था। हालांकि हेड भारत के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।