27 जून को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। खेले गए इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारियों की दम पर 68 रनों से जीत दर्ज की। हालांकि इस दौरान भारतीय गेंदबाजों का भारत को जीताने में अहम योगदान रहा। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की जोड़ी ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं जसप्रीत बुमराह दो विकेट चटकाने में सफल रहे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फील्ड अंपायर से हाथ मिलाने को देख रहे हैं, लेकिन अंपायर बुमराह को नजरअंदाज कर देता है।
जसप्रीत बुमराह को फील्ड अंपायर ने किया नजरअंदाज
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ऊपर से रोहित शर्मा और सूर्या कुमार यादव की क्रमश: 57 और 47 रनों की ताबड़तोड़ पारियों के बाद निचले क्रम में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा की छोटी लेकिन तुफानी पारियों के दमपर 171 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की घातक गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम महज 16.4 ओवर में 103 रनों पर सिमट गई।
68 रनों से मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने आपस में हाथ मिलाती नजर आई। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फील्ड अंपायर से हाथ मिला ने के मंसूबे से हाथ बढाते हैं, लेकिन इस दौरान अंपायर बुमराह को बिल्कुल नजरअंदाज करते हुए बाकि भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिला लेते हैं।
इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस अंपायर को बुमराह को इस तरह नंजरअंदाज करने पर भला-बुरा कहते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मेगा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। जिसमें जीत करके भारत पीछले 10 सालों के सूखे को मिटाने के मंसूबे मैदान पर उतरेगी।