vaibhav sooryavanshi sportstiger

यूएई में जारी अंडर-19 एशिया कप का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच शाहजाह में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में 173 रनों पर सिमट गई। हालांकि भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव सूर्यवंशी की 67 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर महज 21.4 ओवरों में जीत दर्ज की। इस मुकाबले में सूर्यवंशी ने दूसरे ही ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बंटोरे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

वैभव सूर्यवंशी ने एक ओवर में बंटोरे 31 रन

भारत की अंडर 19 टीम के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने भारत को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाते हुए। मैच के दूसरे ही ओवर में अपना आक्रामक रूप दिखा दिया। वैभव ने पहली दो गेंदों पर 2 छक्के लगाकर। इसके बाद ओवर की तीसरे गेंद पर सुंदर कवर ड्राइव से चौका बंटोरा। फिर अगली तीन गेंदों पर वाइड और चौके के अलावा लेग बाई का एक चौका आया। वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर वैभव ने छक्के के साथ ओवर खत्म किया। इस ओवर में भारत ने 31 रन बनाए। जिसमें से वैभव के बल्ले से कुल 22 रन आए।

इस बीच वैभव ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। हालांकि 14वें ओवर की चौथी गेंद पर वैभव प्रवीन मनीषा की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। हालांकि तब तक भारत ने मैच में पकड़ बना ली थी। वैभव के अलावा आयुष मात्रे ने भी 28 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया। हालांकि वैभव की इस विस्फोटक पारी के दम पर भारत को श्रीलंका के खिलाफ एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में 7 विकेट से हारकर फाइनल के लिए टिकट कटाया। 8 दिसंबर को दुबई में सामना अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्लादेश से होगा।