kl rahul virat sportstiger

Credit: IPL

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 27 अप्रैल को अरूण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स  बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके होम ग्राउंड में कारारी शिकस्त देकर पिछली हार का हिसाब बराबर किया। इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें केएल राहुल और विराट कोहली आपस में तीखी बहस करते नजर आ रहे हैं। 

बीच मैदान आपस में भिड़ते नजर आए विराट-राहुल 

खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 163 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ने 9 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। इस बीच मैच के दौरान विराट कोहली और केएल राहुल के बीच गरमागरमी देखने को मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

दरअसल यह वाकया मैच के 8वें ओवर का था। जब कुलदीप यादव गेंदबाजी करवा रहे थे। इस दौरान विराट कोहली स्ट्राइक पर थे तो उस समय दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान फील्डिंग प्लेसमेंट में बदलाव कर रहे थे। इसमें हुई देरी से नाराज विराट कोहली विकेट के पीछे जाकर गुस्से में केएल राहुल को कुछ कहते नजर आ रहे हैं। जवाब में राहुल भी कोहली को कुछ जवाब देते दिख रहे हैं। हालांकि स्टंप माइक में दोनों की कुछ अवाज कैद तो होती है लेकिन इतना अस्पष्ट है कि समझना मुश्किल है। 

मैच के बाद पीयूष चावला ने वाकया के बारे में बात करते हुए कहा कि विराट कोहली दिल्ली की फील्डिंग सेट करने में हो रही देरी से काफी नाराज थे और राहुल से उसकी शिकायत कर रहे थे। उसका जवाब देते हुए राहुल ने कहा था कि अगर वह फील्डींग में ज्यादा समय लेंगे तो नुकसान भी हमें ही होगा। इसलिए आपको चिंता करने की कोई बात नहीं हैं।