चेन्नई टेस्ट में 280 रनों की शानदार जीत के साथ भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। सीरीज का आखिरी और दूसरा मुकाबला कानपुर में खेले जा रहा है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के शुरु होने से कुछ समय पहले विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा मैदान में जसप्रीत बुमराह की नकल करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ग्रीन पार्क में जसप्रीत बुमराह की नकल करते नजर आए कोहली और जड़ेजा
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया था। जिसमें भारत ने 280 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद सीरीज का अगला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के शुरु होने से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में वार्मअप के दौरान विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा और जसप्रीत बुमराह एक साथ खड़े दिखाए दे रहे हैं। उनके साथ भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट भी मौजूद थे। इस दौरान विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा साथी भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की नकल करते नजर आए। विराट और जड़ेजा की यह मजाकिया हरकत देख रेयान टेन डोशेट भी अपने हंसी पर काबू नहीं रख सके और खुलकर हसंते नजर आए। विराट ने इस दौरान जसप्रीत बुमराह की कंधों को ऊपर नीचे करने के साथ चलकर उनके रनअप की भी नकल करते नजर आए।
चेन्नई टेस्ट में विराट को बल्ला रहा खामोश
सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा। मैच की दोनों पारियों विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में नामाक रहे। पहली पारी में 6 रन बनाने वाले विराट कोहली दूसरी पारी में भी महज 17 रन बनाकर महेदी हसन मिराज का शिकार बने।