मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का सबसे अहम और आखिरी मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 248 रन बोर्ड पर लगाए है। जिसके जवाब में भारत की शुरुआत निराशाजनक रही। इस बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें विराट कोहली असिथा फर्नांडो से भिड़ते नजर आ रहे हैं।
मैच के दौरान श्रीलंकन गेंदबाज से भिड़े विराट कोहली
भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस अहम मकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकन सलामी बल्लेाबाज अविष्का फर्नांडो की 96 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर बोर्ड पर 249 रन लगाए।
जिसके जवाब में भारत की शुरुआत निराशाजनक रही। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। इस बीच भारत की पारी के 5वें ओवर के दौरान विराट कोहली 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर मौजूद थे। इस दौरान विराट कोहली श्रीलंकन तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो से भिड़ गए।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि विराट कोहली का तीन मैचों की सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। पहले मुकाबले में 24 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली दूसरी औए तीसरे वनडे में क्रमश: 14 और 20 रनों की पारी खेल सके। अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद विराट कोहली एक भी बार उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे।
बता दें कि भारत पहले ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से पीछे हैं। पहला मुकाबला टाई होने के बाद अगले मैच में भारत को 32 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।